Happy Birthday Sms 2019 in Hindi- हैल्लो दोस्तों क्या आप भी बर्थडे पर अपने किसी भी फ्रेंड्स के हैप्पी बर्थडे पर या किसी के भी बर्थडे पर उसको ढेर सारे Sms विश करना चाहते है, तो फ्रेंड्स आप बहुत ही सही जगह पर आये है, यहाँ पर आपको सिर्फ हैप्पी बर्थडे Sms मिलेंगी, वह भी आपकी मनपसंद हिंदी लैंग्वेज में। So फ्रेंड्स मैं उम्मीद करता हूँ की आपको यह जरूर पसंद आएँगी।

Contents
Happy Birthday Sms in Hindi
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद हमारा। हैप्पी बर्थडे।
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचाएंगे
बड़ी धुम धाम से
तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें।
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ।
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!
Happy Birthday
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई।
दुआएं खुशिया मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान
इतनी खुशिया मिले आपको।
**************
फूलो सा महकता रहे
हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा।
दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह।
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो,
हर दिन युही खुस रहो,
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो,
हर साल जन्मदिन मानते रहो।
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे।
आज फिर दिन आया नाचने, गाने का यार जनमदिन मुबारक मेरे यार।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक।
सूरज रोशनी लेकर आया और चिड़ियों ने भी गाना गाया फूलोंने भी मुस्कुराया क्योंकि आज मेरा जन्मदिन है आया।
मेरी दुनिया में इतनी जो शोहरत है, वो मेरी माँ की बदौलत है… ऐ उपरवाले तू क्या देगा मेरी माँ ही मेरे लिये सबसे बड़ी दौलत है… मुझे जन्म देने वाली माँ तुझे शत-शत नमन।
खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए, जिस दिन तुम्हे धरती पे भेजा हमारे लिए, ना जाने क्यों मैं इंतेज़ार कर रहा था, शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए, मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए, दिल खुद जानता है तू ना हो धड़केगा किस के लिए।
हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह खास दिन, हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन, वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको, फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको।
हमारे लिए खास है आज का दिन, जो नहीं बिताना चाहते है आपके बिन, वैसे तो हर दुआ आपके लिए मांगते हैं, फिर भी कहते हैं खूब सारी खुशियां मिले आपको इस जन्मदिन पर।
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, तारों ने गगन से सलाम भेजा है, खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी, यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है।
तोहफा-दिल दे दू या दे दू चांद तारे, जन्मदिन पर तुझे क्या दू ये पूछे मुझे से सारे, जिंदगी तेरे नाम कर दूं तो भी कम है, दामन में भर दू हर पल खुशियां मैं तुम्हारे। Happy Birthday
मुस्कान आपके होंठों से कही जाये नहीं, आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं, पूरा हो आपका हर ख्वाब, और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं।
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा, तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन यारा, मेरे भी ना नज़र लगे तुझे, कभी उदास ना हो तेरे यह चेहरा जो बड़ा है प्यारा।
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम, मिले ना कोई गम जहां भी रहो तुम, समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा, सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं, वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं, आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले, जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं।
सूरज रोशनी लेकर आया, और चिड़िया ने गाना गाया, फूलों ने हंस-हंसकर बोला, मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया।
Happy Birthday Wishes Sms in Hindi Fonts
हर ख़ुशी ख़ुशी मांगे आपसे, जिंदगी जिंदा दिली मांगे आपसे, उजाला हो मुक़द्दर में आपके इतना, की चाँद भी रोशनी मांगे आपसे।
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा, जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा, उसने भी बहाए होंगे आंसू, जिस दिन आपको यहां भेज कर, खुदा ने खुद को अकेला पाया होगा।
दीपक मे नूर ना होता, तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता, हम आपको खुद Birthday Wish करने आते, यदि आपका आशियाना इतनी दूर ना होता।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
अपने यार को क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।
ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ, तुम सलामात रहो बस यही दुआ करता हूँ।
यह खुदा मेरे प्यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रज़ा दे।
दर पर तेरे आऊंगा हर साल कि तरह,
उसको गिले की ना कोई वज़ह दे।
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को।
लो आज इतनी सी दुआ है खुदा से हमारी, ज़िंदगी में भर जाए आपके खुशियाँ सारी, जनमदिन पे मिले आपको सब अपनो को प्यार, ओर होठों पे आए मुस्कान सब से प्यारी।
फूलो सा महकता रहे
हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा।
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन की शादी,
आज के ही दिन आया सारी खुशियां लेकर आया,
जन्मदिन है क्या फूलों की तारों की बरसात है,
मुबारक हो तुमको जन्मदिन।
ए खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सज़ा दे, उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रज़ा दे, दर पर तेरे आऊंगा हर साल, की उसको गिले की ना कोई वजह दे।
आई है सुबह वो रोशनी लेके, जैसे नये जोश की नयी किरण चमके, विश्वास की लौ सदा जलाके रखना, देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनके।
जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चांद ने भी तुमको निहारा होगा,
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
खुदा ने जब जमीन पर तुमको उतारा होगा,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
****
दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से, साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से, ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले, खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सुब से।
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह।
आ तेरी उम्र मैं लिख दूं चांद सितारों से,
तेरा जन्म दिन मैं मनाऊं फूलों से बहारों से,
हर एक ही खूबसूरत दुनिया से मैं ले आऊं,
शाहजहां को ये महफिल में हर हसीन हजारों से।
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो मे,
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे।
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश करदे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये।
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हें लगता है हम सब भूल जाते हैं,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है।
Happy Birthday Dear
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
और जो तुम चाहो रब से,
वो पल भर में मंज़ूर हो जाये।
Birthday 2019 Sms in Hindi
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
Happy Birthday Dear
हर राह आसान हो हर राह पे खुशियां हो हर दिन खुबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो यही हर दिन मेरी दुआ हो ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो।
हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए,
आपको कोई कभी रुला ना पाए,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
यह दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी,
न टूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियां आपको,
और वो खुशियां होगी प्यारी प्यारी।
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप आज मांगें आसमां का एक तारा भी,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपको याद रहे या ना रहे,
हम को रहता है याद ये दिन,
हमारे लिए तो बहुत खास है,
क्योंकि यही तो है हमारी जान का जन्मदिन।
Happy Birthday to You
I Hope फ्रेंड्स की आपको यह बर्थडे Sms पसंद आये होंगे, So फ्रेंड्स अगर अच्छे लगे हो तो हमे कमैंट्स बॉक्स में जरूर बताये और दोस्तों इन Sms को सोशल मीडिया एंड अपने परिवार वालो के साथ भी शेयर करे।
- Happy Birthday Shayari 2019| Birthday Mubarak Shayari Collection in Hindi
- April Fool Day Shayari 2019| April Fool Funny Jokes and Shayari in Hindi
- Happy Mahashivratri Shayari 2019| Shivratri Shayari Collection in Hindi
- Holi Advance Shayari 2019| Holi Mubarak Shayari Collection in Hindi
- Happy Basant Panchami 2019 Shayari in Hindi
- Promise Day 2019 Hindi Shayari, Wishes Sms and Quotes