छठ पूजा की शुभकामनाएं- छठ पूजा’ हिन्दुओं का प्रसिद्द त्यौहार है। यह त्यौहार हिन्दू कैलेण्डर के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की छठी को मनाया जाता है। यह त्यौहार चार दिन तक चलता है। छठ पूजा मुख्य रूप से बिहार एवं उत्तर प्रदेश तथा भारत के अन्य भागों में मनायी जाती है। यह त्यौहार पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, असम और मॉरिशस व नेपाल में भी मनाया जाता है। आज हम आपके साथ छठ पूजा बधाई सन्देश साझा करेंगे जिसमे शामिल होंगे कोट्स, विश (wishes), उद्धरण, messages, msg, शुभकामनायें,एसएमएस आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं|
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियां अपार,
इस उम्मीद के साथ आओ
भूल के सारे गम छठ पूजा 2020 को हमसब करें वेलकम
छठ पूजा का पावन पर्व है, सूर्य देव की पूजा का पर्व
करो मिल के सूर्य देव को प्रणाम, और बोलो सुख शांति दे अपार
हैपी छठ पूजा।
Chhath Puja Wishes in Hindi
आइये अब हम आपको happy chhath puja wishes in english, chhat puja wishes in bhojpuri, chhath puja best wishes in hindi, happy chhath puja wishes in bhojpuri, chhath puja wishes image in hindi, chhath puja wishes in maithili, chhath puja wishes quote, chhath puja wishes pic, छठ पूजा विशेस इन हिंदी, आदि की जानकारी किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020 का full collection जिसे आप अपने friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं|
जो हैं जगत के तारण हार ,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
ना कभी रुके, ना कभी देर करे,
ऐसे हैं हमारे सूर्य देव ,
आओ मिल कर करें,
इस छठ पूजा पर उनकी पूजा
हैपी छठ पूजा।
Chhath Puja wishes
सुनहरे रथ पर होके सवार,
सूर्य देव आएं हैं आपके द्वार,
छठ पर्व की शुभकामनांए,
मेरी ओर से करें स्वीकार,
हैपी छठ पूजा।
छठ का आज है पावन त्योहार,
सूरज की लाली माँ का हैं
उपवास जल्दी से आओ
अब करो न विचार छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद
छठ पूजा की शुभकामनाएं…
छठ पूजा की शुभकामनाएं
सुनहरे रथ पर होके सवार,
सूर्य देव आएं हैं आपके द्वार,
छठ पर्व की शुभकामनांए,
मेरी ओर से करें स्वीकार,
हैपी छठ पूजा।
कुमकुम भरे कदमोँ से आए सूर्य देव आपके द्वार,
सुख संपति मिले आपको अपार,
छठ 2019 की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार.
आपको छठ पूजा की बहुत बहुत शुभकामनाएं
Chhath Puja Wishes in Hindi For Whatsapp
इस छठ पूजा में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा,
छठ पूजा मुबारक हो तुजे मेरे या
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार।
छठ पूजा विशेष
एक पूरे साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर हमने इसे
धूमधाम से मनाया है |
Happy Chhath Puja
छठ पूजा आए बनके उजाले खुल जाए
आप की किस्मत का ताला हमेशा
आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है
आपका ये चाहने वाला
Chhath Puja wishes Images
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी न कभी रूके,
न कभी देर करें ऐसे ही हमारे सूर्य देव आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा सबको हमारी तरफ से छठ पर्व की शुभकामनाएं
छठ पूजा आए बके उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का टला,
हमेशा आप मपैर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
Chhath Puja wishes Greetings
छठ पूजा के महापर्व पर छठ मां की जय हो धन और समृद्धि से भरा रहे घर हर कार्य में आपकी विजय हो छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
गेंहू का ठेकुए, चावल के लड्डू खीर,
अन्नानास, नींबू और कद्दू छठी
मैया करे हर मुराद पूरी बांटे घर-घर लड्डू जय छठी मैया
Chhath Puja wishes in Bhojpuri
Chhath Kaa Hei Aajuk Paawan Din,
Milike manabi Pyara yii Parva,
Aajuk Kari Surya Devata ke Puja,
Happy Chhath Puja 2019.
Anna Delu… Dhan Delu….
Delun Tu Samangwa,
Chhathi Maiya Ehu Barsiya Karab Hum Varatiyann,, Bas Nibhaiho Tu Sanghba…
Chhath Puja wishes Message in Hindi
सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…
खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूँ ही बनी रहे हमारी शान
Happy Chhath Puja wishes
Pure hon apake saare Aim,
Sadaa badhatee rahe aapake Fame,
Milate rahhe savsse Pyaar or Dostee, or milaa lots of Fun & Mastee.
Wish you a..Happy Chhath Puja
Meherbaan ho aap par Surya Devta aur Chhath Mata…. De aapko unnati aur likhe aap apni jeet ki gatha
Chhath Puja wishes in Hindi Font
आया है भगवान सूर्य का रथ आज हे मनभावन सुनहरी छठ और मिले आपको सुख संपति अपार छठ की शुभकामनाये करे स्वीकार
छठ पूजा आए बनकर उजाला खुल जाये आप की किस्मत का ताला हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला