हैल्लो दोस्तों वेलकम टू माई वेबसाइट onlinehindimaster.com दोस्तों आज हम आपको अपनी वेबसाइट पर बताने जा रहे है की चेहरे को गोरा कैसे करें और वह भी हिंदी में। और दोस्तों मै आसा करता हूँ की आज की हमारी बताई गयी जानकारी बहुत पसंद आएगी।
दोस्तों यह हर इंसान चाहता की उसका चेहरा हमेशा बेदाग और सुन्दर दिखे और वह अपनी खूबसूरत को निखारने के लिए पता नहीं क्या क्या उपाय करता है।
और यह सब करने के बाद भी कुछ इंसान सफल हो जाते है और कुछ नहीं हो पाते है। दोस्तों आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है जिसको फॉलो करके आप अपने चेहरे को खूबसूरत और बेदाग़ बना सकते है।
खूबसूरत चेहरा पाने के घरेलु नुस्के
Contents
1- टमाटर और गुलाब जल- दोस्तों आपको अपने चेहरे की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए 1 टमाटर लेना है और उसके साथ गुलाब जल का पानी ले दोनों को सही से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाए दोस्तों अगर आप अपना चेहरा सही में ही खूबसूरत बनाना चाहते है तो यह आपको रोज़ाना दिन में काम से काम 2 करना है जिससे आपकी चेहरे की रौनक कुछ ही दिनों में दिखने लगेगी।
2- नीबू और सहद का प्रयोग- नीबू और सहद चेहरे के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी मना गया है दोस्तों आपको एक नीबू लेना है जिसको निचोड़कर एक चम्मच सहद में मिलाना है और इन दोनों को मिक्स करके आपको अपने चेहरे पर लगाना है दोस्तों यह आपको प्रतिदिन करना है 2 से 3 दिनों में आपको अपने चेहरे पर फरक लगने लगेगा।
3- सेब का सिरका – दोस्तों कहा जाता है की सेब सिरका चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए सबसे अच्छा उपाय है। दोस्तों एक चम्मच पानी ले और इसका प्रयोग करने के लिए अगर आप गुलाब का जल ले तो और भी अच्छा है और एक चम्मच सेब का सिरका लें। इन दोनों को मिलाकर आप अपने चेहरे पर लगा लें। और इसका प्रयोग केबल शाम को ही करें।
इन्हे भी पड़ें
http://onlinehindimaster.com/2018/09/11/kaan-ke-dard-ko-kaise-roke-gharelu-upaaye-in-hindi/
http://onlinehindimaster.com/2018/09/10/baal-kyu-safed-padte-hai/
http://onlinehindimaster.com/2018/09/11/body-kaise-badaye-in-hindi/
http://onlinehindimaster.com/2018/09/10/sharab-ki-lat-kaise-chode-gharelu-upaye/
4- केला और गाये का दूध- दोस्तों बैसे तो गाये का दूध पीने में भी आता है क्या आपको पता है की इसका प्रयोग हमारे चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए भी किया जाता है। आपको थोड़ा सा गाये का दूध लेना है और एक पका हुआ केला लेना है जिसको आप तब तक चेहरे पर नहीं लगाएं जब तक यह फुल तरीके से मिक्स ना हो जाएँ जब यह सही तरीके से मिक्स हो जाए तो आप इसको लगा सकते है और इसका प्रयोग आपको रोज़ाना रात को शोते बक्त करना है।
चेहरे को सुन्दर कैसे बनाये घरेलु उपाए
5- दही का उपयोग- दोस्तों चेहरे के मुहासे और पिम्पल आदि में दही का प्रयोग सबसे अच्छा माना जाता है। दही का उपयोग आपको सुबय के बक्त और शाम को लेटते बक्त करना है।
6- चेहरे की ख़ूबसूरती के लिए एलोबेरा एक बहुत ही अच्छा मन गया है। जिसके प्रयोग से आपके चेहरे पर एक भी दाना या दाग धब्बे नहीं रहते है।
7- नारिया का तेल और हल्दी का उपयोग- दोस्तों आपको नारियल का तेल लेना है जिसको आप किसी भी दोकान से खरीद सकते है। और इसके साथ हल्दी भी ले दोनों चीज़ों को सही से मिलाकर लगाएं। और यह आपको एक दिन में लगभग 2 बार लगनी है। इसके प्रयोग से आपको कुछ ही दिनों में अपने चेहरे पर फरक दिखाई देने लगेगा।
8- ककड़ी और खीरा- गर्मियों के दिनों में अगर आपके चेहरे पर किसी भी तरह की मुसीबत आती है तो आपको एक खीरा और ककड़ी लेना है और इन दोनों उसको काटकर अपने चेहरे पर अच्छी तरह से घिस लें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर किसी भी तरह की प्रॉब्लम नहीं आएगी।
9- मुल्तानी मिटटी का प्रयोग- दोस्तों नहाने से पहले आपको अपने चेहरे पर मुल्तानी मिटटी लगनी है। इसके लगाने के कुछ देर बाद ही आपको अपने चेहरे पर असर लगने लगेगा।
10- पुदीना का रस और नीबू- सबसे पहले आपको नीबू लेना है उसको काटकर पानी में मिला ले और फिर पुदीना ले उसका रस निकालकर उसको भी पानी में मिला लें और इन सबका मिक्सर करके अपने चेहरे पर लगा लें। इसको आप प्रतिदिन लगाएं इससे आपके चेहरे पर किसी भी तरीके की प्रॉब्लम नहीं होगी।
तो दोस्तों यह थी हमारा आज की पोस्ट दोस्तों अगर आपको चेहरे की ख़ूबसूरती के कुछ भी पूंछना या फिर कुछ भी बताना हो तो आप कमेंट कर कर बता सकते है अगर दोस्तों हमारा आज का आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ मिलकर शेयर भी कर दें।
Thank you so much bro
Thanks
ThanksBro
Nice
Is article se hame bahut acchi baat shikne ko mili
Thanks
Accha article hai sir