संत कबीर दास जयंती स्टेटस- भारत में कम ही लोग होंगे जो कबीर दास जी को नहीं जानते होंगे, क्यूंकि यह भारत देश के महान कवि थे, इनका जन्म 1440 के वर्ष में हुआ था, इनकी इनका जन्म स्वामी रामानन्द के आशीर्वाद से एक विधवा ब्राह्मणी के गर्भ से हुआ था, जो इनको लहर-तारा तालाब के किनारे छोड़ आयी थी, तभी मुस्लिम धर्म के नीरू और नीमा नामक ने इनका पालन-पोषण किया, और वह बढे होकर बहुत कठिनाओ से भारत के सर्वश्रेठ कवि बने, चलिए इस पोस्ट में हम आपको पेश करेंगे, संत कबीर दास जयंती स्टेटस इन हिंदी, Kabir Das Status in Hindi, Kabir Das Whatsapp Status With Images, Kabir Das Sms in Hindi, आदि मिलेंगे |
कबीर दास जयंती कब है |
इस बार 2019 में कबीर दास जयंती 17 जून को मनाई जाएगी, अगर आप कबीर जयंती पर स्कूलों में दोहे और कबीर के स्टेटस, पढ़ कर सुनना चाहते हैं, तो आप इस पोस्ट से ले सकते है !