Farewell Emotional Shayari- फेयरवेल ऑफिस, स्कूल, कॉलेज या कहीं भी हो सकता है, यह स्कूल, कॉलेज, ऑफिस सभी जगह उस समय होता है जब आप वो जगह छोड़ कर कही और जा रहे होते है। यह समारोह आपके दोस्तों, सहकर्मचारियो और अन्य लोगो द्वारा दिया जाता है, जिससे आपके वहाँ से जाने वाले पल खास बन सके और आप केवल अच्छी यादें लेकर ही सभी को अलविदा कहे। इसलिए ऐसे व्यक्ति को विदा करते समय आज हम आपके सामने पेश करने वाले हैं ! Farewell shayaris in hindi language and hindi font, bidai shayari in hindi, शिक्षक का विदाई समारोह, college farewell, vidai samaroh status, फेयरवेल स्पीच आदि| जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं|

Contents
- 1 विदाई समारोह की शायरी
- 2 Farewell Emotional Shayari in Hindi
- 3 फेयरवेल शायरी इन हिंदी फॉर सीनियर्स
- 4 फेयरवेल कोट्स फॉर सीनियर्स
- 5 विदाई समारोह के लिए शायरी
- 6 विदाई समारोह हेतु शायरी
- 7 सेवानिवृत्ति पर शायरी
- 8 रिटायरमेंट बधाई संदेश
- 9 फेयरवेल शायरी इन हिंदी फॉर टीचर्स
- 10 सेवानिवृत्ति के शुभकामना संदेश
- 11 Vidai Samaroh Par Jokes
- 12 Best Farewell Party Shayari in Hindi
- 13 सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश
- 14 विदाई समारोह का भाषण
- 15 विदाई समारोह पर शायरियां
- 16 फेयरवेल स्पीच फॉर सीनियर्स
- 17 रिटायरमेंट शायरी इन हिंदी
विदाई समारोह की शायरी
विदाई की है घड़ी है मुश्किल बड़ी
कामना जीवन की तुम्हारी हो पूरी
यही है शुभकामना हमारी।।
वक़्त-ए-रुख़्सत तिरी आँखों का वो झुक सा जाना
इक मुसाफ़िर के लिए ज़ाद-ए-सफ़र है ऐ दोस्त
विदाई का है दिन माहौल है
गमगिन है ये आशा पूरी हो तुम्हारी
हरेक अभिलाषा।।
Farewell Emotional Shayari in Hindi
नीचे हम आपके सामने पेश कर रहे है, विदाई समारोह पर शायरी, Farewell shayaris in hindi language and hindi font, bidai shayari in hindi, शायरी, मेसेज, समझ collection, कोट्स, स्टेटस, विश (wishes), उद्धरण, कविता, boss ki vidai kavita hindi, kavita, poem, एसएमएस, साहरी, sayaree, उद्धरण, messages, msg, मैसेज, एसएमएस हिंदी फॉण्ट, टाइटिल, boss ke liye vidai kavita hindi, विदाई समारोह गीत, Status for Farewell, Messages, Status, Quotes आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते है |
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ
शुभकामना है,
आज विदाई के इस मौके में ये
कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।
फेयरवेल शायरी इन हिंदी फॉर सीनियर्स
उसे जाने की जल्दी थी
सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था
वहाँ तक छोड़ आया हूँ |
फेयरवेल कोट्स फॉर सीनियर्स
विदाई की है घड़ी है
मुश्किल बड़ी कामना जीवन की
तुम्हारी हो पूरी यही है शुभकामना हमारी |
याद है अब तक तुझ से बिछड़ने
की वो अँधेरी शाम मुझे
तू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजल
विदाई समारोह के लिए शायरी
रेल देखी है कभी सीने पे
चलने वाली याद तो होंगे
तुझे हाथ हिलाते हुए हम |
ये घर मिरा गुलशन है
गुलशन का ख़ुदा हाफ़िज़ अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा हाफ़िज़
विदाई समारोह हेतु शायरी
छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तक
लौट आता हूँ कि
अब कौन उसे जाता देखे |
जाने वाले को कहाँ रोक सका है
कोई तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं||
सेवानिवृत्ति पर शायरी
नहीं मिला देने को कुछ खास क्योंकि है
ही नही इस दुनिया में कुछ ऐसा जो रहे हमेशा साथ
इसलिए देते हैं शुभकामनाएँ दुनिया की सारी
हमेशा सफलताओं और खुशियों से झोली भरी रहे तुम्हारी।।
रिटायरमेंट बधाई संदेश
दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर
दिया अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम |
फेयरवेल शायरी इन हिंदी फॉर टीचर्स
अब मुझ को रुख़्सत होना है
अब मेरा हार-सिंघार करो
क्यूँ देर लगाती हो सखियो जल्दी से मुझे तय्यार करो |
जाते जाते उन का रुकना और मुड़ कर देखना
जाग उट्ठा आह मेरा दर्द-ए-तन्हाई बहुत
सेवानिवृत्ति के शुभकामना संदेश
उसे जाने की जल्दी थी
सो मैं आँखों ही आँखों में जहाँ तक छोड़ सकता था
वहाँ तक छोड़ आया हूँ||
Vidai Samaroh Par Jokes
अजीब होते हैं आदाब-ए-रुख़स्त-ए-महफ़िल कि
वो भी उठ के गया जिस का घर न था कोई|
अब तो जाते हैं बुत-कदे से ‘मीर’
फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लाया||
Best Farewell Party Shayari in Hindi
लोग आते हैं जाते हैं
हर जगह नई यादें बनाते हैं
आज तुम भी हमें
अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे
शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी।।
नहीं मिला देने को कुछ खास
क्योंकि है ही नही इस दुनिया में कुछ ऐसा जो रहे हमेशा साथ
इसलिए देते हैं शुभकामनाएँ दुनिया की सारी
हमेशा सफलताओं और खुशियों से झोली भरी रहे तुम्हारी।।
विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे
है शुभकामना हमारी
जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।
सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश
माना की ये दौर बदलते जायेंगे।
आप जायेंगे तो कोई और आयेंगे।
मगर आपकी कमी इस दिल में हमेशा रहेगी।
सच कहते हैं हम आपको इक पल न भूल पाएंगे।
मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा।
गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा।
आपकी जगह जो भी आये वो आप जैसा ही हो।
हम बस ये ही चाहेंगे।
सच कहते हैं हम आपको इक पल न भूल पाएंगे।
विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना पर जहाँ
भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसै छोड़ जाना की हर
कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना।।
विदाई समारोह का भाषण
विदाई के इस उपलक्ष्य में
शुभकामना है यही की
जीत मिले तुम्हे हर साधित लक्ष्य में।।
विदाई समारोह पर शायरियां
यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई
हो रही आज आपकी विदाई
हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना पुरी हो जीवन की हर कामना।।
चमन से रुख़्सत-ए-गुल है न लौटने के लिए
तो बुलबुलों का तड़पना यहाँ पे जाएज़ है
विदाई के इस उपलक्ष्य में
शुभकामना है यही की जीत मिले तुम्हे हर साधित लक्ष्य में।
फेयरवेल स्पीच फॉर सीनियर्स
यादों की लड़ी सी है छाई आज विदाई
की घड़ी है आई हम दे रहे मन से तुम्हे
दुआओं के साथ शुभ विदाई।।
रिटायरमेंट शायरी इन हिंदी
लोग आते हैं जाते हैं
हर जगह नई यादें बनाते हैं आज तुम भी हमें अपनी
यादों के संग छोड़ जाओगे शुभकामनाएँ हैं
हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हरी
You May Also Like:
- स्वागत पर शायरी | अतिथि स्वागत शायरी | Welcome Shayari in Hindi
- घमंडी इंसान पर शायरी | Ghamandi Shayari in Hindi | अहंकार शायरी- गुरूर शायरी