मतलबी दोस्ती स्टेटस- इस दुनिया में सभी मतलबी है मेरे दोस्तों फिर चाहे आपकी वीवी ही क्यों न हो, आप ही सोचिये जब आप कही जॉब या कोई काम नहीं करते है, घर पर ही रहते है तब आपकी वीवी आपको जरूर ताने देगी, और बहुत से गर्लफ्रेंड भी होती है, जो आपके पीछे किसी ना किसी मतलब से ही पढ़ती है, इसलिए दोस्तों आज की इस मतलबी दुनिया में किसी पर भी यकीन नहीं करना चाहिए, चलिए इसी को देखते हुए आज हम आपको पेश करेंगे, Matlabi Status, Dhokebaaz Status, Matlabi Friends [Dost] Status, Dhokebaaz Dost Status, मतलबी दुनिया स्टेटस, मतलबी दोस्ती स्टेटस, जिनको आप यह स्टेटस उन फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते है, जिन पर आपको शक हो |
पहले ज़िंदगी छीन ली मुझसे,
अब वो मेरी मौत का भी फ़ायदा उठाती है,
मेरी क़बर पे फूल चढाने के बहाने,
वो किसी और से मिलने आती है !
धोखेबाज दोस्त शायरी इन हिंदी
तेरी दोस्ती ने दिए सुकून इतना,
कि तेरे बाद कोई भी अच्छा न लगे,
तुझे करनी हो बेवफाई तू इस अदा से करना,
कि तेरे बाद कोई भी बेवफा न लगे !
समझ लेते हैं हम उनकी दिल की बात को,
वो हमें हर बार धोका देते है,
लेकिन हम भी मजबूर हैं दिल से,
जो उन्हें बार बार मौका देते हैं !
धोखेबाज़ दोस्ती स्टेटस
नीचे हम आपको पेश कर रहे है, Matlabi Duniya Shayari in Hindi Font, Gaddari shayari in hindi language and hindi font, dhokebaaz dost status, gadar dost, शायरी, मेसेज, समझ collection, कोट्स, स्टेटस, विश (wishes), उद्धरण, farebi dost image, कविता, kavita, poem, एसएमएस, साहरी, sayaree, उद्धरण, messages, msg, मैसेज, एसएमएस हिंदी फॉण्ट, टाइटिल, Messages, Quotes को आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं,
कोहनी पर टिके हुए लोग,
टुकङों पर बिके हुए लोग,
करते हैं बरगद की बातें
ये गमले में उगे हुए लोग !
धोखेबाज प्यार स्टेटस
वफ़ा के नाम से वो थोड़े अंजान थे,
किसी की बेवफ़ाई से शायद थोड़े परेशान थे,
जब हमने वफ़ा देनी चाही तब पता चला के,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे !
Matlabi Dost Status in Hindi
एक आग लगाई सिने मे मेरे,
और उसका माज़ा भी लेते रहे,
शोलो का तमाशा भी देखा उसने,
और आँचल से हवा भी देते रहे !
मतलबी दोस्त स्टेटस इन हिंदी
भूला नही हूँ तुझे
जी तो अब भी मेरा ,
तेरे पास आने को करता है
पर सच ये भी है मन मेरा
तेरे किनारे बैठे मगरो से डरता है !
दुनिया बहुत मतलबी है,
साथ कोई क्यों देगा,
मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता,
तो बिना गम के प्यार कौन देगा !
मतलबी दोस्त स्टेटस
प्यासी ये निगाहें तरसती रहती है
तेरी याद मे अक़्सर बरसती रहती है
हम तेरे खयालों मे डूबे रहते है
और ये ज़ालिम दुनियां हम पर हंसती रहती है !
बेख़बर तुझे क्या खबर;
तेरी आँखों मई कैसा जमाल है;
तुझे देख ले जो बस इक नज़र;
उस की आँखों मे फिर यह सवाल है !
बहुत मतलबी निकला ए दिल तू मेरा होकर भी
धड़कता तो तू मेरे सीने में है पर किसी और का होकर !
दोस्ती में धोखा स्टेटस
तेरी रुस्वाई से मुझे एक सबक मिला है
दुश्मन भी इतना नहीं करता जितना
तूने दोस्त बनके किया है।
यू तो कोई तन्हा नही होता,
चाहकर किसी से कोई जुदा नही होता,
मोहब्बत को मजबूरिया ही ले डूबती है,
वरना खुशी से कोई बेवफा नही होता !
हमने अपनी सांसो पर उनका नाम लिख लिया,
नही जानते थे की हमने कुछ ग़लत किया,
वो प्यार का वादा हमसे करके मुकर गये,
खैर उनकी बेवफ़ाई से कुछ तो सबक लिया !
Dhokebaaz Dost Status in Hindi
हर धड़कन मे एक राज़ होता है,
हर बात को बताने का एक अंदाज़ होता है,
जब तक ठोकर ना लगे बेवफ़ाई की,
हर किसी को आपने प्यार पे नाज़ होता है !
हमने अपनी सांसो पर उनका नाम लिख लिया,
नही जानते थे की हमने कुछ ग़लत किया,
वो प्यार का वादा हमसे करके मुकर गये,
खैर उनकी बेवफ़ाई से कुछ तो सबक लिया !
कभी मतलब के लिए
तो कभी बस, दिल्लगी के लिए
हर कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है
यहाँ ज़िन्दगी के लिये !
Matlabi Status in Girlfriends
तुने जो मिटा डाला
था मुझको बेवफा;
मेरी पाक मुहब्बत की
एक तासीर अभी बाकी !
वो बेवफा मेरा इम्तिहान क्या लेगी,
मिलेगी नज़रो से तो नज़र तक झुका देगी,
उसे मेरी कबर पे दिया जलाने को मत कहेना,
वो तो नादान हे कही अपना हाथ जला देगी !
हर दिल का ज़ख़्म धो लेते हे,
आंशु ओ के जाम से.
इतनी बेवफ़ाई करो की,
नफ़रत हो जाए लड़की ओ के नाम से !
Matlabi Log Status in Hindi Font
कूदता तो अब भी हूँ ,
खेलने नही
पर अपने पैरों को बचाने
जहाँ लगाते है ये लोग
पल पल काटने के निशाने !
वफ़ा के नाम से वोह अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे !
मेरी मौत के सबब आप बने,
इस दिल के रब आप बने,
पहले मिसाल थे वफ़ा की,
जाने यूँ बेवफ़ा कब आप बने !