Chocolate Day Poem in Hindi For Girlfriend – चॉकलेट डे वैलेंटाईन सप्ताह का तीसरा दिन होता है, जो प्रोपोज़ डे के बाद आता है, इस दिन दो प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को चॉकलेट देकर Chocolate Day Wishes देते है | यह हर वर्ष 9 फरवरी को बेहद जुनून और खुशी के साथ बनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दिन है, चॉकलेट डे सभी का पसंदीदा दिन होता है, क्योंकि हर कोई अपने प्रियजन, दोस्त, वैलेंटाईन आदि के लिये चॉकलेट का डिब्बा पाना और देना पसंद करता है |
इसी को देखते हुए आज के इस लेख में हम आपको Chocolate Day Poem in Hindi, चॉकलेट पर कविता, Chocolate Day Kavita in Hindi, चॉकलेट दिवस पर शुभकामनाएं कविता, Chocolate Day Poem For Boyfriend in Hindi आदि का विशाल संग्रह पेश करेंगे | आशा करते है आपको यह अवश्य पसंद आने वाला है यदि कोई कविता पसंद आती है तो उसे आप Whatsapp, Facebook एवं अन्य Social Media के जरिए आप अपने प्रेमी/प्रेमिका को शेयर कर सकते है |
Contents चॉकलेट पर कविता |
त्यौहार प्यार का आया है, संग अपने खुशियाँ लाया है, ना रहे कोई भी रंग फीका, कर लेते है पहले कुछ मुँह मीठा हर प्यार भरे इजहार में है रब करे आपका प्यार ऐसे ही बना रहे मेरे लिए, |
Chocolate Day Poem in Hindi |
Dairy Milk ने Perk से कहा, हम दुनियाँ में सबसे स्वीट है लेकिन Perk ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता जो इस SMS को पढ़ रहा है, वो हमसे भी ज्यादा Sweet है। Happy Chocolate Day ! रूठना मनाना मिलने पर खिल जाना पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं, |
Chocolate Day Poem For Girlfriend in Hindi |
चॉकलेट प्यार से भरी ला दो मुझको, आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको, रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का आज मीठा और बना दो उसको ! बिन पुकारे हमे साथ पाओगे, ललचाहक भरी सुंदरता का साज है |
Happy Chocolate Day Poem in Hindi |
चॉकलेट हो जाए प्यारी-प्यारी हो जो दोनों की हमारी, जिसे शेयर करके खाना है जिंदगी भर साथ निभाना है। ए जान-ऐ-तम्मना तुझे मनाने के लिए, Chocolate Day का पूरा सबब मंगवाया है ! दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक, क्या विषय दिया है आज मुझे |
आशा करते है आपको हमारे द्वारा चॉकलेट पर कविता – Chocolate Day Poem in Hindi For Girlfriend आदि का बेहतरीन संग्रह अवश्य पसंद आया होगा, यदि आप Teddy Day Poem पाना चाहते है तो हमें Comment कर बता सकते है |
यह भी देखे :
- Happy Teddy Bear Day Shayari, Wishes, Quotes, Sms in Hindi
- Happy Romantic Kiss Day Shayari, Wishes in Hindi
- संस्कृत में बसंत पंचमी की शुभकामनाएं