करवा चौथ पर शायरी- सभी विवाहित (सुहागिन) महिलाओं के लिये करवा चौथ बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार हैं। जो की अश्विन मॉस की शुकल पक्ष के पूर्ण चन्दमा के दिन आता है|इस दिन विवाहित (सुहागिन) महिलाएँ पूरे दिन का उपवास रखती हैं जो जल्दी सुबह सूर्योदय के साथ शुरु होता है और देर शाम या कभी कभी देर रात को चन्द्रोदय के बाद खत्म होता है। पहले ये एक पारंपरिक त्यौहार था जो विशेष रूप से भारतीय राज्यों राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ भागों, हरियाणा और पंजाब में मनाया जाता था हालांकि, आज कल ये भारत के लगभग प्रत्येक क्षेत्र में सभी महिलाओं द्वारा मनाया जाता है।
आइये अब हम आपको करवा चौथ शायरी, हैप्पी करवा चौथ शायरी इन हिंदी आदि की जानकारी लाए हैं जिसे आप अपने मित्रो अथवा रिश्तेदारों को व्हाट्सप्प या फेसबुक पर सेंड कर सकते हैं|

Contents
करवा चौथ पर शायरी
जब तक ना देखें चेहरा आपका.. ना सफल हो ये त्यौहार हमारा.. आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा.. जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत.. और कर दो करवा चौथ सफल हमारा! हैप्पी करवा चौथ !!
हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी
करवा चौथ आया है खुशियाँ हज़ार लाया है हर सुहागन ने चाँद से थोडा सा रूप चुराया है
Karwa Chauth Shayari For Husband
जब तक ना देखें चेहरा आपका.. ना सफल हो ये त्यौहार हमारा.. आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा.. जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत.. और कर दो करवा चौथ सफल हमारा! हैप्पी करवा चौथ!
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है.. आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है..!!
करवा चौथ का ये त्यौहार, आये और लाये खुशियाँ हज़ार, यही है दुआ हमारी, आप हर बार मनाये ये त्यौहार, सलामत रहें आप और आपका परिवार।
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे, खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें, युहीं एक होकर, आप ये जिंदगी बिताये, कि आप दोनों की खुशियाँ, एक पल के लिए भी न छूटे! शुभ करवा चौथ!
करवा चौथ शायरी फॉर हस्बैंड
आज का दिन है नाम तुम्हारे जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे है इंतज़ार आपका बेसब्री से रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में
उम्र तुझे मेरी भी लग जाये काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये करवा चौथ है बहुत सुहाना गर मैं रुठुं तो तुम मानना दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे , प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे , प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी , ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे। । हैप्पी करवा चौथ!
चौथ व्रत शायरी
जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना तुम और मैं कभी रूठे ना हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे
अब तो आ ही गया चाँद सनम तुम भी आ जाओ बनकर धढकन सीने में मेरे ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ
चौथ माता की शायरी
करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है..
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने..
जीवन को नया रंग दिया है॥ ।
हैप्पी करवा चौथ!
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।
हैप्पी करवा चौथ!
सुहागन की शायरी
आज मुजे आपका खास इंतजार है.. करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है.. आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है.. जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है.। हैप्पी करवा चौथ!
आया आज ये करवे का पावन त्योंहार हर सुहागन के जीवन में लाये बहार जब तक न निकले चाँद तू रातों में ओ जानम तू बसा है साँसों में
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं, तुम्हारी सलामती की दुआ.. तुझे लग जाये मेरी भी उमर, गम रहे हर पल तुझसे जुदा..। हैप्पी करवा चौथ!
करवा चौथ स्पेशल शायरी
करवाचौथ तो बहाना है असली मकसद तो पति को याद दिलाना है कि कोई है जो उसके इंतजार में दरवाजे पर टकटकी लगाए रहती है पति के इंतज़ार में सदा आँखें बिछाए रहती है !
करवा चौथ का दिन हैं तुम्हारी यादों से भरे है हम तुम बिन ज़िन्दगी कितनी बेरंग होगी ये सोच के कई बार डरे है हम
करवा चौथ शायरी फॉर वाइफ इन हिंदी
जब तक न देखे चहेरा आप का न सफल हो यह त्यौहार हमारा आपके बिना अधुरा है जीवन हमारा जल्दी आओ, दिखा दो अपनी सूरत और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
You May Also Like: